
भिंड(एमपी)। पत्रकार संदीप शर्मा की मौत के बाद उनके परिवार की सुरक्षा में घर पर तैनात एक एसएएफ जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह पांच बजे की है। मृतक ने एक पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि यह कुकृत्य निजी समस्या और मानसिक तनाव के कारण कर रहा हूं। कुछ बटालियन कर्मचारियों के कारण मन निर्णय लेने में बोझिल होने लगा है। इसलिए यह कुकृत्य कर रहा हूं। हालांकि पुलिस ने जांच प्रभावित होने के नाम पर सुसाइड नोट को सार्वजनिक नहीं कर रही है। साथ ही पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JSRrHa
No comments:
Post a Comment