प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों की तैयारियों में उत्तराखंड भाजपा कांग्रेस से आगे दिख रही है तो पार्टी के नेता टिकट के लिए दावेदारी भी बढ़-चढ़कर कर रहे हैं. टिकट के लिए दावेदारी करने वालों की सूची लंबी होती जा रही है. आज इस सूची में भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता मोहन सिंह गांववासी का भी नाम जुड़ गया. गांववासी ने पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई. हालांकि गांववासी ने कहा कि वह दावेदारी नहीं करते क्योंकि पार्टी की नीति अब ऐसी हो गई है कि जो टिकट के लिए गणेश परिक्रमा करेगा उसी को आगे बढ़ाया जाएग. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह टिकट के दावेदारों की सूची से बाहर भी नहीं हुए हैं और अगर पार्टी चाहेगी तो चुनाव लड़ेंगे.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2LVNm2Q
No comments:
Post a Comment