उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते मसूरी के कोल्हूखेत के पास पहाड़ी से भारी मलबा मसूरी-देहरादून हाइवे पर आ गया. हाइवे पर मलबा आने के कारण यातायात को करीब चार घंटों के लिए बंद करना पड़ा. सूचना के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रास्ता साफ करवाया. इस दौरान सैंकड़ों सैलानी और स्थानीय लोग सड़क के दोनों तरफ फंसे रहे. देहरादून-मसूरी हाइवे बंद होने से उत्तरकाशी, टिहरी, यमुनाघाटी और मसूरी से आने वाले लोग घंटों तक फंसे रहे. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को हाइवे बंद होने की सूचना दी थी, लेकिन काफी देर बाद लोक निर्माण विभाग की मशीन मौके पर पहुंची. जेसीबी द्वारा करीब चार घंटे काम करने के बाद हाइवे से मलबा हटाया जा सका.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Q9qBJr
No comments:
Post a Comment