पिथौरागढ़ में संस्कृति मंत्रालय द्वारा संचालित ‘संग्रहालय एवं प्रेक्षागृह’ के एक हिस्से को निजी हाथों में देने के सरकार के निर्णय का विरोध तेज़ हो गया है. विभिन्न संगठनों के साथ संस्कृति कर्मियों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यालय में जनगीत गाते हुए एक रैली भी निकाली. संस्कृतिकर्मियों का कहना है कि प्रेक्षागृह के एक हिस्से ‘सिनेमाहॉल के लिए लीज’ पर देने का आदेश जारी कर दिया गया है. यह लीज कितने समय के लिए दी जा रही है, आदेश में यह स्पष्ट नहीं है. लीज़ के लिए अदा की जाने वाली धनराशि का भी पता नहीं चल पा रहा है और न ही यह स्पष्ट है कि अमुक व्यक्ति को यह लीज़ दी क्यों जा रही है. संस्कृति कर्मियों का कहना है कि शासन-प्रशासन का ये फैसला नियमों के खिलाफ है, जिसे रद्द किया जाना चाहिए.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2MU5l8B
No comments:
Post a Comment