मोबाइल फ़ोन की बैटरी जल्दी चार्ज कैसे करे ये हर एक मोबाइल use करने वाला जानना कहता है, क्यू की mobile को चार्ज करना और चार्ज हो उतनी देर इंतजार करना सबसे बेकार लगता है।
अगर आपका फ़ोन चार्ज होने में जादा टाइम लगता है, और आपको फ़ोन जल्दी चार्ज करना है और अपना टाइम बचाना है तो कैसे करे और क्या तरीके है जिनकी मदद से फ़ोन जल्दी चार्ज होता है चलिए जानते है।
Read: Mobile Phone Ka Pata Kaise Lagaye Google Par
Android mobile ko fast charge kaise kare ?
अगर आपको Fast Charge करना है फ़ोन को तो आप निचे दी हुई बातो का ख्याल रखे।
1: Always Use original charger
कभी भी अपने mobile को चार्ज करें तो सिर्फ original charger का उपयोग करें, जो आपके फ़ोन के साथ दिया होगा, क्योंकि अगर आप दूसरे charger का उपयोग करते हैं, तो हर एक charger की volt power और empire अलग होती हैं, लेकिन जो फ़ोन के साथ charger मिलता हैं वो उस फ़ोन के हिसाब से दिया रहता हैं की कितने volt और empire से फ़ोन बढ़िया तरीके से चार्ज होगा ।
अगर आपका चार्जर ख़राब हो गया है तो में आपको सलहा दुगा आप Fast Charger ही ख़रीदे, आप निचे दी हुई link से खरीद सकते है।
2: Turn on Airplane Mode
जब आप अपने फ़ोन को चार्ज में लागये, तभी आपको अपने फ़ोन को flight mode या airplane mode में switch on कर देना हैं , ताकि network का load नहीं रहेगा आपके फ़ोन पर , और जितने भी connectivity होगी , सभी बंद हो जायेगी, ऐसी स्थिति में आपके फ़ोन की बैटरी तेजी से चार्ज हो सकती हैं ।
*धियान रखे ऐसा करने पर फ़ोन भी नहीं आएगा क्यू की नेटवर्क भी नहीं होगा।
3: Turn off Bluetooth, GPS and WiFi
जब कभी आप अपने फ़ोन को चार्ज में लागये, ध्यान रहे की फ़ोन की Bluetooth, GPS और WiFi बंद होना चाहिए, क्योंकि अगर आप इन सभी service को on किये रहते हैं तो वो service चलता ही रहता हैं, जिससे बैटरी को चार्ज होने में ज्यादा समय लग जाता हैं ।
4: Don’t use phone (when phone is charging)
जब आप अपने फ़ोन को charge कर रहे होते हैं तो आपको अपने फ़ोन का use नहीं करना चाहिए, अगर आप use करते हैं तो उस समय एक तरफ आप अपने फ़ोन को डाउन करने में लगे हैं और दूसरी तरफ आप उसको charge करने में लगे हैं, ऐसी स्थिति में आपका फ़ोन तो चार्ज बहुत slow होगा और बैटरी भी खराब हो सकती हैं ।
5: Switch off Your Mobile
अगर आप चाहते हैं की आपका फ़ोन जल्दी ही चार्ज हो तो उसके लिए आप ऊपर बताये गए 4 स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप उन चारों स्टेप्स को फॉलो नहीं करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स आपके लिए बहुत ही सिम्पल और बढ़िया हैं।
इसमे आप अपने फ़ोन को ऑफ कर दे , जब आप चार्ज में लगाते हैं तब ताकि आपके फ़ोन की सभी सर्विस बंद जो जाएगी , जिससे आपका फ़ोन बहुत जल्द ही फुल चार्ज हो जायेगा ,
इस स्टेप्स को आप android phone ही नहीं और भी phone जैसे, featured phone और iphone में भी इसका उपयोग कर सकते हैं अपने मोबाइल फ़ोन को Fast charge कर सकते है ।
–
तो अब आप जान चुके है कैसे mobile को fast charge करते है, मेरे दुआर बताई टिप्स के आलावा भी अगर आपके पास कोई टिप हो जिससे जल्दी चार्ज कर सके फ़ोन को तो comment में जरुर शेयर करे।
The post Mobile Fast Charge Kaise kare | 📲 Phone Fast Charging Tips appeared first on Hindi Me Help.
from Hindi Me Help https://ift.tt/2yldgXh
No comments:
Post a Comment