देहरादून के थानों रेंज के कालूवाला स्थित एक घर में लोग उस वक्त डर गए जब उनकी नज़र घर के आंगन में लगे एक पेड़ पर पड़ी. उस पेड़ पर तकरीबन 11 फीट लंबा अज़गर लिपटा हुआ था. घर वालों ने आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और पेड़ से लिपटे अज़गर को पकड़ लिया. वन विभाग के एक्सपर्ट ने बड़ी हिम्मत के साथ पेड़ पर चढ़कर अजगर को पकड़ा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वन विभाग के कर्मी ने अजगर को कैसे पकड़ा और उसे सीढ़ियों से लेकर सुरक्षित कैसे उतरा.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2C0ALs3
No comments:
Post a Comment