VIDEO: देहरादून जू में 450 प्रजातियों के कैक्टस प्लांट गार्डन का उद्घाटन - All Event 2018 Blog

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, October 7, 2018

VIDEO: देहरादून जू में 450 प्रजातियों के कैक्टस प्लांट गार्डन का उद्घाटन

उत्तराखंड में देहरादून जू के खाते में बीते शुक्रवार को एक और उपलब्धि जुड़ गई है. देश-विदेश से लाए गए 450 प्रजातियों के कैक्टस और सकुलेंट प्लांट के गार्डन को आम जनता के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि 25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला देहरादून जू अपने बेहतरीन मैनेजमेंट और इको फ्रेंडली माहौल के लिए ISO से प्रमाणित है. देहरादून जू में 27 प्रजाति के 344 पशु-पक्षी मौजूद हैं. पिछले कई महीनों से तैयार किए जा रहे राज्य के सबसे बड़े कैक्टस गार्डन के अस्तित्व में आते ही जू के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. वन मंत्री हरक सिंह के हाथों इसका उद्घाटन किया गया है. वर्ष 1976 में स्थापित मालसी डियर पार्क को साल 2015 में जू का दर्जा मिला है. जू में बेहद कम संसाधन के बावजूद पानी से लेकर प्लास्टिक कचरे का भी यहां अच्छे से प्रबंधन किया गया है.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NpZgkv

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages